Crime NewsJharkhand NewsSlider

Palamu: 25 से अधिक जवानों के शहीद करने का आरोपी 10 लाख का इनामी नक्सली रमन जी गिरफ्तार, खुद चलाता था ‘AK 56’

  • नवीनगर के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के सलैया गांव का रहने वाला है
  • 74 बड़े कांडों का वांछित नक्सली से पुलिस कर रही पूछताछ

Medininagar. 25 से अधिक जवानों को शहीद करने का आरोपी 10 लाख का इनामी माओवादी नक्सली सीताराम रजवार उर्फ रमन जी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी हुसैनाबाद से हुई है. सीताराम रजवार झारखंड और बिहार सीमाक्षेत्र का बड़ा नक्सली कमांडर था. पलामू, गया और औरंगाबाद जिले में इसकी दहशत थी. वह नवीनगर के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के सलैया गांव का निवासी है. पिछले दो दशक से यह भाकपा माओवादी संगठन में सक्रिय बताया है. सीताराम रजवार की टीम में एक दर्जन से अधिक खतरनाक प्लाटून जवान शामिल थे और वह खुद एके 56 रखता था. नक्सली सीताराम रजवार 74 बड़े कांडों का वांछित आरोपी है.गिरफ्तारी के बाद पुलिस की एक स्पेशल टीम उससे पूछताछ कर रही है.

इन वारदात में था शामिल

सीताराम छतरपुर के काला पहाड़ में लैंड माइंस विस्फोट कर 7 जवानों के शहीद करने सहित कई घटनाओं का आरोपी है. दर्जनों छोटी-बड़ी घटनाओं के अलावा 2013-14 में पलामू के विश्रामपुर थाना क्षेत्र में माओवादी और टीएसपीसी के बीच हुए मुठभेड़ में टीएसपीसी के 15 सदस्य मारे गए थे. सीताराम रजवार इस घटना का भी आरोपी है. 2015-16 में पलामू के छतरपुर थानाक्षेत्र के काला पहाड़ इलाके में माओवादी नक्सलियों ने लैंड माइंस विस्फोट कर पुलिस के 7 जवानों को शहीद करने, 2016-17 में बिहार के गया और औरंगाबाद सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सली हमले में कोबरा बटालियन के 10 जवान को और बिहार के ही औरंगाबाद थाना क्षेत्र के माली के इलाके में हुए नक्सली हमले में पुलिस के 6 जवान को शहीद करने की घटना में भी सीताराम रजवार आरोपी है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now