Ghatsila. एचसीएल की सुरदा माइंस में एवरेस्ट कांट्रेक्टर के अधीन काम करने वाले सुरदा माइंस और मुसाबनी कंसंट्रेटर प्लांट के 1293 और सुरदा फेस टू की श्रीराम ईपीसी ठेका कंपनी में काम करने वाले 93 मजदूरों के बकाया नोटिस पे से संबंधित मामले को श्रम विभाग के सीजीआई 2 धनबाद के समक्ष मजदूर प्रतिनिधियों ने अधिवक्ता के माध्यम से रखा. इस संबंध में सुनवाई की अगली तिथि 25 सितंबर को निर्धारित की गयी है. धनबाद गये झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन सुरदा अध्यक्ष धनंजय मार्डी, उपाध्यक्ष सुभाष मुर्मू और मुसाबनी माइंस इंप्लाइज यूनियन के सलाहकार पीटर दास के मुताबिक मजदूरों के बकाया नोटिस पे से संबंधित मामले को जल्द से जल्द भुगतान करने के लिए यूनियन प्रयासरत है.
Related tags :