Crime NewsNational NewsSlider

Ranchi: हिमंत विश्व शर्मा ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर ‘हमलों’ को लेकर ‘चुप्पी’ पर कांग्रेस की आलोचना की

Ranchi. असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे ‘हमलों’ के बारे में कांग्रेस की ‘‘चुप्पी’’ की शनिवार को आलोचना की और आरोप लगाया कि पार्टी गाजा के बारे में अधिक चिंतित है. झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव सह-प्रभारी शर्मा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की संगठनात्मक बैठक में भाग लेने रांची आए हैं.

बांग्लादेश की अशांति पर चिंता व्यक्त करते हुए शर्मा ने कहा कि वहां की स्थिति बहुत खराब है और उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. उन्होंने विश्वास जताया कि केंद्र सरकार कूटनीतिक माध्यम से इस मुद्दे का समाधान करेगी और स्थिति धीरे-धीरे सुधरेगी. शर्मा ने बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘अभी वहां (बांग्लादेश में) स्थिति बहुत खराब है.’

बांग्लादेश में हिंदुओं की दुर्दशा पर कथित रूप से चुप रहने के लिए कांग्रेस की आलोचना करते हुए असम के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘पार्टी के नेताओं ने गाजा में अल्पसंख्यकों के लिए विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं के लिए उन्होंने कितनी बार आवाज उठाई? कांग्रेस ने दिखाया है कि वह दुनिया भर में समस्याओं का सामना कर रहे मुसलमानों के साथ खड़ी है, लेकिन हिंदुओं के साथ नहीं.’

बांग्लादेश से लोगों के पलायन पर शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसी को भी सीमा पार करने की अनुमति नहीं दी है. उन्होंने कहा, ‘यह समाधान नहीं है. हम लोगों को सीमा पार करने की अनुमति नहीं दे सकते. इसका एकमात्र समाधान सभी राजनयिक माध्यम का इस्तेमाल करना और बांग्लादेश में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है.’

शर्मा ने यह भी दावा किया कि बांग्लादेश की सीमा से लगे पूरे पूर्वी क्षेत्र में हिंदू आबादी में गिरावट आई है. उन्होंने कहा, ‘असम में हिंदू आबादी में 9.23 प्रतिशत की कमी आई है, जबकि बांग्लादेश में पिछले कुछ वर्षों में इसमें 13.5 प्रतिशत की कमी आई है.’

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now