Ranchi.झारखंड आदिवासी महोत्सव का शनिवार को समापन किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के कलाकारों के लिए वर्ष 2025 में विशेष पॉलिसी बनेगी. इसके तहत राज्य सरकार यहां के कलाकारों को मदद करेगी. उन्होंने कहा कि हमें पता है कि कला व संस्कृति को आगे बढ़ानेवालों की स्थिति दयनीय है. ऐसे में उनके लिए विशेष पॉलिसी बनायेंगे. उन्होंने कहा कि हमने खेल को बढ़ावा देने के लिए पंचायत स्तर पर खेल मैदान तैयार करने सहित अन्य काम किये हैं. अब इसे और आगे ले जायेंगे.
उन्होंने कहा कि भारतीय हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व करनेवाले खिलाड़ियों में सबसे अधिक खिलाड़ी झारखंड के ही हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्य के मेधावी खिलाड़ियों को सम्मानित किया. जिन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया उनमें तीरंदाजी में धनबाद की प्रियंका हांसदा, गेड़ी दौड़ में दुमका के विनोद सोरेन, गुलेल में सिमडेगा की गांगी बारला व सेकोर में चाईबासा की लेबिन बिरुली शामिल हैं.