Adityapur. सरायकेला-खरसावां के एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने शनिवार को आदित्यपुर के उद्यमियों को हर हखल में अपराध पर रोक लगाने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि चार गश्ती टीम को बढ़ाकर अब आठ टीम बनायी जायेगी. एसपी ने यह आश्वासन शनिवार को आदित्यपुर के खौफजदा उद्यमियों को दिया. उन्होंने उद्यमियों से कहा कि आदित्यपुर थाना अंतर्गत एक ओपी और एक एसडीपीओ के साथ एक ट्रैफिक डीएसपी का प्रस्ताव भेजा गया है. सड़कों पर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए सिग्नल लगाने की प्रक्रिया भी चल रही है. जब तक आदित्यपुर में पेड पार्किंग नहीं हो जाता है, तब तक सर्विस लेन पर पार्किंग को रोकना मुश्किल है. कुछ पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया हैं. उन्हें टास्क भी दिया गया है. वे समस्याओं को दूर करने में प्रभावी होंगे. आदित्यपुर को आठ बीट में बांटा गया है. सभी बीट में एक-एक पुलिस पदाधिकारी विधि व्यवस्था संभालेंगे. इससे अपराध पर रोक लगेगी.
चोरी-डकैती से खौफजदा हैं उद्यमी
एसपी से मिलने गये उद्यमी चोरी-डकैती से खौफजदा हैं. उन्होंने एसपी के समक्ष अपनी समस्याएं उठाईं. शनिवार की शाम उद्यमियों से रू-ब-रू हुए एसपी मुकेश लुणायत को बताया कि किस तरह वे लूट गैंग से परेशान हैं. उद्यमियों ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में टीन एजर्स लड़कों का लूट गैंग सक्रिय है. रात के अंधेरे में कट्टा सटाकर वाहन लगाकर 5 से 10 टन लोहा लूट कर ले जा रहे हैं. उद्यमियों ने इंडस्ट्रियल एरिया में पुलिस कैम्प या इंडस्ट्रियल थाना खोलने की मांग उठाई. एसिया सचिव दिव्यांशु सिन्हा ने चोरी डकैती खुलेआम होने का मुद्दा उठाया. एसिया उपाध्यक्ष संतोष सिंह ने औद्योगिक सड़कों और स्ट्रीट लाइट नहीं जलने का मुद्दा उठाया.