New Delhi. 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 11वीं लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया. इसके बाद उन्होंने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज वो शुभ घड़ी है जब हम देश की आजादी के लिए मर मिटने वाले, अपना जीवन समर्पित करने वाले आजादी के दीवानों को नमन करने का ये पर्व है. ये देश उनका ऋणी है. ऐसे हर देशवासी के प्रति हम अपना श्रद्धा भाव व्यक्त करते हैं.’
आज हम 140 करोड़ लोग हैं…’
राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘हमें गर्व है कि हमारे पास उन 40 करोड़ लोगों का खून है, जिन्होंने भारत से औपनिवेशिक शासन को उखाड़ फेंका. आज, हम 140 करोड़ लोग हैं. अगर हम संकल्प करें और एक दिशा में एक साथ आगे बढ़ें, तभी हम रास्ते में आने वाली सभी बाधाओं को पार करके 2047 तक ‘विकसित भारत’ बन सकते हैं.’
प्राकृतिक आपदाओं पर जतायी चिंता
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हालिया प्राकृतिक आपदाओं में जानमाल के नुकसान पर चिंता जताई और प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘इस वर्ष और पिछले कुछ वर्षों से प्राकृतिक आपदा के कारण चिंता बढ़ती जा रही है. प्राकृतिक आपदा में लोगों ने अपने परिवारजन खोए हैं, संपत्ति खोई है. आज उन सब के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं.’
उन्होंने कहा, ‘विश्वास दिलाता हूं कि देश संकट की इस घड़ी में उनके साथ खड़ा है.’ केरल के वायनाड में पिछले दिनों भूस्खलन के कारण 200 से अधिक लोगों की मौत हुई थी. प्रधानमंत्री मोदी ने वायनाड का दौरा किया था.
जीने की प्रतिबद्धता समृद्ध भारत बना सकती है’
पीएम मोदी ने कहा, ‘एक समय था कि लोग देश के लिए मरने के लिए प्रतिबद्ध थे. आज समय है देश के लिए जीने की प्रतिबद्धता का. अगर देश के लिए मरने की प्रतिबद्धता आजादी दिला सकती है तो देश के लिए जीने की प्रतिबद्धता समृद्ध भारत भी बना सकती है. हमने ‘वोकल फॉर लोकल’ का मंत्र दिया. आज मुझे खुशी है कि वोकल फॉर लोकल आर्थिक व्यवस्था के लिए नया मंत्र बन गया है. हर जिला अपने उत्पाद पर गर्व करने लगा है.’
देश के 140 करोड़ नागरिक गौरवान्वित होते हैं’
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘हम अपने संकल्प से 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में सक्षम हैं, लोगों ने 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लिए कई सुझाव दिए हैं, जिनमें राष्ट्र को विनिर्माण केंद्र, बीज पूंजी बनाना शामिल है. हम कोरोना काल को कैसे भूल सकते हैं? हमारे देश ने दुनिया भर में सबसे तेजी से करोड़ों लोगों को वैक्सीन लगाई. ये वही देश है जहां आतंकवादी आते थे और हम पर हमला करते थे. जब देश के सशस्त्र बल देश जब सर्जिकल स्ट्राइक करता है, एयर स्ट्राइक करता है तो देश का युवा गर्व से भर जाता है, इसलिए आज देश के 140 करोड़ नागरिक गौरवान्वित होते हैं.’