Chakardharpur. चक्रधरपुर रेल मंडल का भोया रेल फाटक ढाई घंटे तक बंद रहने से राहगीर आक्रोशित हो गये. राहगीरों ने गेटमैन से बात की, तो वह गाली-गलौज करने लगा. राहगीरों ने बताया कि उसने शराब भी पी रखी थी. उसने खुद इस बात को स्वीकार भी किया. साथ ही धमकी भी दी. इसके बाद लोगों ने फाटक पर जमकर बवाल काटा. इसकी जानकारी डीआरएम से सीनियर डीसीएम तक को दी गयी.
तत्काल किसी ने संज्ञान नहीं लिया. रेल मंत्रालय को टैग कर ट्वीट किया गया. इसके बाद उचित कार्रवाई का भरोसा दिया गया. आरोप है कि भोया रेल फाटक रोजाना दो से तीन घंटे तक लगातार बंद रहता है. ऐसे में नौकरीपेशा, छात्र, मजदूर, मरीज आदि परेशान होते हैं. गेटमैन ने कहा कि उनके ऊपर बड़े अधिकारी हैं, जो गेट खोलने का आदेश नहीं देते हैं. बहरहाल, दबाव बढ़ने के बाद सीनियर डीसीएम ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है. कुछ लोग बताते हैं कि मालगाड़ी को पार करने के लिए फाटक हमेशा बंद रखा जाता है.