Jamshedpur. टाटा मोटर्स में 19 अगस्त को प्रबंधन ने एक दिन का ब्लॉक क्लोजर लिया है. कंपनी 20 अगस्त को खुलेगी. शनिवार को जारी सकुर्लर के अनुसार, यह निर्णय लिया गया है कि सोमवार, 19 अगस्त को जमशेदपुर प्लांट में ब्लॉक क्लोजर रहेगा. ब्लॉक क्लोजर के दौरान कंपनी का 50 प्रतिशत व कर्मचारियों के लीव का 50 प्रतिशत कटता है. इन कर्मचारियों का पीएल या सीएल समाप्त है, उनके वेतन से क्लोजर का पैसा समायोजित होगा. क्लोजर के दौरान जिन कर्मचारियों या अधिकारियों को ड्यूटी पर बुलाया जायेगा, उन्हें काम पर आना होगा.
ये कर्मचारी इस तरह ड्यूटी पर रिपोर्ट करेंगे. जैसे कि यह दिन उनके लिए सामान्य कार्य दिवस हो. अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों या अधिकारियों का पूरे दिन का वेतन कटेगा. वह दिन कर्मचारियों के अवकाश में चला जायेगा. पूर्व के आदेश के तहत ब्लॉक क्लोजर से प्रभावित श्रमिकों को ब्लॉक क्लोजर से पहले या बाद की तिथि को कोई छुट्टी स्वीकृत नहीं की जायेगी. इधर, टाटा कमिंस जमशेदपुर प्लांट में शनिवार 17 अगस्त को आंशिक कामकाज हुआ. प्रबंधन ने एक दिन का फ्लेक्सी ऑफ लिया था. 18 अगस्त रविवार को कर्मचारियों का साप्ताहिक अवकाश है. 19 अगस्त को प्रबंधन ने एक दिन का ब्लॉक क्लोजर लिया है. कंपनी में 20 अगस्त से कामकाज होगा.