Jamshedpur.करीब डेढ़ महीने तक चले तुलसी जयंती समारोह रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया. इस दौरान सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन की ओर से जैन रामकथा पर शोध करने वाले और साहित्य अकादमी भाषा सम्मान से सम्मानित डॉ योगेंद्र नाथ शर्मा अरुण को तुलसी सारस्वत सम्मान से सम्मानित किया गया. उन्हें अंगवस्त्र, श्रीफल, स्मृति चिह्न सहित 51 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया.
इसके लिए उन्होंने सम्मेलन के प्रति आभार जताया. इस दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन संस्थान के मानद महासचिव प्रसेनजित तिवारी ने किया. रामनंदन ने स्वागत भाषण दिया. डॉ रागिनी भूषण ने सरस्वती वंदना की. माधवी उपाध्याय ने अशोक पाठक स्नेहिल के तुलसी जयंती गीत का गान किया. मौके पर तुलसी भवन के न्यासी मुरलीधर केडिया, अरुण कुमार तिवारी, अध्यक्ष सुभाष चंद्र मुनका व अन्य मौजूद रहे.