Chandil. चांडिल अनुमंडल के चांडिल, नीमडीह, कुकड़ू व ईचागढ़ के गांवों में शनिवार की रात सर्पों की देवी मां मनसा का पूजा की गयी. रात को तालाब व नदियों से मां मनसा की घट लाकर मंदिर में स्थापित करने बाद पूजा की गयी. मनसा पूजा पर चावलीबासा, चौका, चांडिल, ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के मत्स्यजीवी बहुल गांव आताड़ग्राम व टिकर में विशेष पूजा की गयी. इस दौरान आकर्षक पंडाल व लाइट सजायी गयी थी. वहीं चांडिल के दालग्राम में मां मनसा पूजा पर वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार नियामाड़ा धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. इसमें भक्तों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर नंगे पांव दहकते अंगारों पर चलकर हठभक्ति दिखायी.
Related tags :