Chakardharpur. बंदगांव -कराईकेला पंचायत के बरडीह गांव के समीप संजय नदी में बन रहे पुल का डायवर्सन भारी बारिश से बह गया.इससे पांच गांव के लोग प्रखंड मुख्यालय से कट गये. डायवर्सन बह जाने से पांच पंचायत के सैकड़ो लोगों को एवं स्कूली बच्चों को आवागमन के लिए काफी दिक्कतें हो रही है. डायवर्सन बहने से पांच पंचायत के 25 हजार ग्रामीण परेशान है. कराईकेला, बरड़ीह, कोचासाई, रोलाड़ीह, डुबसुरी, राज विजयपुर, सानगीसाई, डेंगसरगी, बेंगटागर, पुटसाई, नंदपुर, खैरूड़ीह, रायबेड़ा, तिलोपोदा, जोमरो, बष्टमपोदा, तेंदा, जोनुवा, बरकुंडी, घाघरा, बोंगाजोंगा, रांजडाकोचा, ओटार, सिकीदीकी, डांगिलसाई, ओटार टांड, कोचासाई, खौरुड़ीह आदि गांव के ग्रामीणों को स्वास्थ्य, रोजगार व शिक्षा से संबंधित परेशानियों से जुझना पड़ रहा है.
Chakardharpur: बरड़ीह पुल का डायवर्सन बहा, कई गांवों का प्रखंड मुख्यालय से कटे
Related tags :