Ranchi. रक्षाबंधन पर सीएम हेमंत सोरेन को उनकी बड़ी बहन अंजलि सोरेन ने सोमवार को रक्षा सूत्र बांधा. साथ ही, उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना की. इस दौरान सीएम की चचेरी बहन आशा सोरेन, संचला हेम्ब्रम व रेखा सोरेन ने भी मुख्यमंत्री की कलाई पर राखी बांधकर उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की मंगलकामनाएं की. मुख्यमंत्री ने अपनी सभी बहनों को स्नेह, आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी. मौके पर सभी बहनों ने विधायक बसंत सोरेन की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा.
सीएम ने रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को रक्षाबंधन के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में महिलाओं को अधिकार और सम्मान प्रदान करने के लिए कई ‘ऐतिहासिक’ योजनाएं लागू की हैं. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि झारखंड देश का पहला राज्य है जहां सरकार विधवाओं, परित्यक्त महिलाओं या एकल माताओं तथा 50 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को 1,000 रुपये मासिक पेंशन प्रदान कर रही है.
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘रक्षा बंधन का यह पावन पर्व झारखण्ड की आधी आबादी को स्वस्थ जीवन, सुख, शांति और
समृद्धि प्रदान करे, यही कामना करता हूं.
उन्होंने कहा, “झारखण्ड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना (जेएमएमएसवाई) के अंतर्गत आपके इस भाई और झारखण्ड सरकार ने राज्य की लाखों बहनों को इस ऐतिहासिक योजना के तहत सम्मान देने का जो महाभियान शुरू किया, वो फलीभूत हो रहा है बहनों के बैंक खाते में सम्मान राशि जानी शुरू हो चुकी है। हर साल, हर बहना को 12 हजार रुपए की सम्मान राशि उनकी शक्ति बन रही है, उनकी ताकत बन रही है. आप सभी को पुनः अनेक-अनेक बधाई और जोहार.