FeaturedJharkhand News

Devghar: श्रावणी मेला के समापन के साथ मंदिर से हटा अरघा, बाबा बैद्यनाथ की स्पर्श पूजा शुरू

Devghar.रक्षा बंधन के साथ पूर्णिमा तिथि के अवसर पर मासव्यापी श्रावणी मेला का सोमवार को विधिवत समापन हो गया. दोपहर के समय अरघा को हटा लिया गया. इसके बाद पहले की तरह बाबा बैद्यनाथ की स्पर्श पूजा प्रारंभ कर दी गयी. बाबा की स्पर्श पूजा करने के लिए भक्तों के प्रवाह में तेजी देखी गयी. सोमवारी को पट बंद होने तक कुल 70110 कांवरियों ने अरघा तथा स्पर्श पूजा के माध्यम से जलार्पण किया. डीसी तथा अन्य अधिकारियों ने बाबा भोले नाथ की षोडशोपचार विधि से पूजा कर मेला बेहतर तरीके से संपन्न होने के लिए बाबा काे नमन कर आभार जताया गया.

बाबा की पूजा करने के डीसी तथा अन्य अधिकारियों ने बाबा पर अर्पित किये गये भोग प्रसाद को मंदिर परिसर में मौजूद कांवरियों तथा अन्य लोगों के बीच वितरित किया. पूर्णिमा तथा मेले की अंतिम सोमवारी के साथ मासव्यापी श्रावणी मेला संपन्न हो गया. रविवार को मंदिर का पट बंद होने के बाद अंतिम सोमवारी पर जलार्पण करने के लिए कांवरिये रात में ही कतार वद्ध होते दिखे रहे थे. वहीं सोमवारी को लेकर प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर था.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now