Chaibasa. ओडिसा से वैतरणी नदी पार कर 23 जंगली हाथियों का झुंड झारखंड में घुस आया है. हाथियों का झुंड कुछ दिन जामपानी जंगल में विश्राम करने के बाद बूढ़ा खमन जंगल पहुंचा. वहा से ये झुंड दीदी बरु जंगल पहुंचा. ये झुंड रोज अपना ठिकाना बदल रहा है. हाथियों का झुंड दिन भर जंगल में विश्राम करता है और शाम होते ही खेतों की ओर धावा बोल देता है. इस झुंड में बच्चे भी है. हाथी खेतों में घुसकर फसल को चट कर जा रहे है.
सब्जी के बागानों में घुसकर सब्जियों को खाने के साथ रौंद डाल रहे है. बीती रात हाथियों के इस झुंड ने कुंदरी जोर और कोलम साही में जमकर उत्पात मचाया. कृषक मित्र निवास तिरिया ने कहा सप्ताह भर से आस पास के दर्जन भर गावों को हाथियों ने अपनी चपेट में ले रखा है .शाम होते ही हाथी जंगल से निकलकर ग्रामीण क्षेत्र की ओर प्रवेश कर रहे हैं. जंगल से लगे खेतों को हाथी रौंद डाल रहे हैं. शाम होते ही ग्रामीण सड़कें सुनसान हो जा रही है. ग्रामीण रात को जाग कर पहरेदारी करते हैं. हाथियों से फसलों को भारी नुकसान हो रहा है.