आज एनडीआरएफ की मदद से होगी खोज, दोनों पायलटों का कोई अता-पता नहीं
jamshedpur. सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद लापता हुए अलकेमिस्ट एविएशन के ट्रेनिंग विमान का अब तक पता नहीं चल पाया है. जमशेदपुर के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बताया कि बुधवार को एनडीआरएफ की टीम आएगी, जिसे विमान की तलाश में लगाया जायेगा. पटना के इंस्ट्रक्टर कैप्टन जीत सतारु मंगलवार को विमान और आदित्यपुर के ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दत्ता समेत लापता हो गये थे, जिनका कोई अता-पता नहीं चल पाया है. सुबह 11:30 बजे अलकेमिस्ट एविएशन के सेसना 2 विमान ने सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरी. इसके करीब 20 मिनट के बाद उनका संपर्क सोनारी एयरपोर्ट के एयर ट्राफिक कंट्रोल (एटीसी) से टूट गया. इसके बाद लगातार एटीसी ने उनसे संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया. जहां जैसी सूचनाएं मिली, वहां वन विभाग और अन्य सरकारी विभागों के अधिकारी तलाश करते नजर आये.
वन विभाग की टीम को भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया था. दलमा में सर्च अभियान में पूरी टीम सक्रिय है, लेकिन कोई ठोस जानकारी हासिल नहीं हो पायी है. चांडिल डैम में प्लेन के गिरने की सूचना मिली तो देर रात जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी गयी. इसके बाद प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से चांडिल डैम में सर्च ऑपरेशन चलाया. लापता ट्रेनिंग विमान को तलाशने के लिए कोशिशें की जा रही है. इंस्ट्रक्टर और ट्रेनी पायलट के मोबाइल का लोकेशन भी ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसकी जानकारी अबतक नहीं मिल पायी है. इस पूरे मामले में अनिश्चितता की स्थिति है.
इंस्ट्रक्टर और ट्रेनी पायलट का परिवार चिंतित
आदित्यपुर के इच्छापुर बस्ती स्थित बिभा कुंज टावर के फ्लैट नंबर ए – 7 निवासी ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दत्ता के गायब होने से उनके पिता कैटरर प्रदीप दत्ता और माता सुपर्णा दत्ता परेशान है. शुभ्रोदीप इकलौता उनका इकलौता पुत्र है. लापता इंस्ट्रक्टर कैप्टन जीत सतारु पटना के रहने वाले है. बताया जाता है कि वे पुराने पायलट है और करीब पांच साल से जुड़े हुए है. उनका परिवार भी चिंतित है.
विमान का अंतिम लोकेशन निमडीह, पुरूलिया जिले में भी तलाश
पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बताया कि विमान को आखिरी बार सरायकेला-खरसावां जिले के निमडीह के पास देखा गया था. उन्होंने बताया कि पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलों का प्रशासन, पुलिस और वन विभाग विमान की तलाश कर रहे हैं. मित्तल ने बताया कि निमडीह के निकटवर्ती इलाकों के अलावा पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में भी तलाशी ली जा रही है.
चांडिल बांध में विमान का मलबा देखने की आयी बात
रात में स्थानीय लोगों ने दावा किया कि उन्होंने चांडिल बांध में विमान का मलबा देखा है, जिसके बाद तलाशी अभियान को बांध तक बढ़ा दिया गया. सरायकेला-खरसावां के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने कहा, ‘अभी तक कुछ भी ठोस नहीं मिला है लेकिन बांध में तलाशी की जा रही है. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तलाशी अभियान की निगरानी कर रहे हैं तथा नावें पानी में तलाश कर रही हैं.