Saraikela.दिल्ली से लौटने के बाद मंत्री चंपाई सोरेन सक्रिय हो गये हैं. उनकी सक्रियता कोल्हान की राजनीति में बदलाव के संकेत भी हो सकते हैं. उन्होंने गुरुवार को खरसावां में शहीद केरसे मुंडा चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजनीति में नये अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं. कोल्हान के सभी 14 विस क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे. लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. उन्होंने तय कर लिया है कि राजनीति से संन्यास नहीं लेंगे. हमेशा जनहित में राजनीति की है, आगे भी जनहित के लिये आवाज उठाते रहेंगे. कोल्हान दौरे पर निकलने पूर्व सीएम सह राज्य के मंत्री चंपाई सोरेन खरसावां के बुरुडीह, भोया व पांड्राशाली में भी समर्थकों से मिले. इस दौरान लोगों से संवाद किया.
दिवंगत आरक्षी के घर जाकर परिजनों से मिले चंपाई, श्रद्धांजलि दी
पूर्व सीएम सह राज्य के मंत्री चंपाई सोरेन गुरुवार को खूंटपानी के भोया गांव स्थित सोसोबासा टोला पहुंचे. बीते दिनों सड़क दुर्घटना में मृत आरक्षी विनय कुमार बानसिंह के समाधि स्थल (कब्र) पर श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, परिजनों से मिल कर ढांढ़स बंधाया. मालूम हो कि आरक्षी विनय कुमार बानसिंह पुलिस एस्कॉर्ट पार्टी के चालक थे. मंगलवार की रात पूर्व सीएम चंपाई सोरेन को एस्कॉर्ट कर जिलिंगगोड़ा स्थित उनके आवास पर पहुंचा कर लौटने के दौरान सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी.