Jamshedpur. कोलकाता में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या एवं महाराष्ट्र के एक स्कूल में बच्चियों के यौन शोषण के खिलाफ गुरुवार को जमशेदपुर का सिख समाज आंदोलित हो उठा. घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर समाज ने विरोध प्रदर्शन किया. इस संबंध में प्रधानमंत्री के नाम एक मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा गया. सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह ने कहा कि देश में इन दिनों बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. आए दिन कहीं न कहीं उनके साथ दरिंदगी की घटनाएं सामने आ रही है.
बीते दिनों कोलकाता में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ दरिंदगी की गयी, जिसे लेकर पूरे देश में आंदोलन हो रहा है. यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि महाराष्ट्र के एक स्कूल में छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म जैसी घटना सामने आयी है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं सभ्य समाज के लिए अभिशाप के समान है. उन्होंने दोनों घटनाओं में शामिल आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की. प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने भी दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की. इससे पहले सीजीपीसी मुख्यालय से प्रदर्शन की शुरूआत हुई. हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करती हुई महिलाएं एवं समाज के अन्य लोग उपायुक्त कार्यालय पहुंचे