Jamshedpur NewsSlider

Jamshedpur Meeting; विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति ने अधिकारियों को प्रदूषण रोकने के दिये निर्देश

Jamshedpur. झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति का दल गुरुवार को सभापति समीर कुमार मोहंती के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम जिला पहुंचा. यहां स्थानीय सर्किट हाउस में सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सभापति समीर कुमार मोहंती ने कहा कि विभिन्न क्षेत्र में माइनिंग, क्रसर तथा उद्योग आदि से खेती को नुकसान ना हो, खासकर प्रदूषण कंट्रोल को लेकर यह अधिकारी सुनिश्चित करें. अवैध रूप से बालू-गिट्टी की गाड़ियों पर रोकथाम के लिए छापेमारी लगातार की जाये. आयरन ओर समेत अन्य गाड़ियों की ऊपर तिरपाल लगाकर ही गाड़ी चलाया जाये. एनएच 33 में जितने पेड़ काटे गये हैं, उसके क्षतिपूर्ति में बचे हुए पेड़ को अविलंब लगाया जाये. जिले में सभी गाड़ियों के प्रदूषण जांच की जाये. बैठक में समिति सदस्य संजीव सरदार, उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, जिला खनन पदाधिकारी सतीष कुमार नायक, निदेशक एनइपी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now