Jamshedpur. जमशेदपुर समेत पूरे झारखंड में पिछले 24 घंटे से मॉनसून सक्रिय है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 24 और 25 अगस्त को कोल्हान में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसको लेकर मौसम केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पिछले 24 घंटे में जमशेदपुर में भी 50 मिमी के आसपास बारिश हुई.
वहीं, गिरिडीह, जामताड़ा और गढ़वा जिले के नगरऊंटारी में 100 मिमी से अधिक बारिश हुई. धनबाद जिले में भी कई स्थानों पर अच्छी बारिश हुई. वहीं, <span;>संताल और पलामू प्रमंडल वाले इलाके में अच्छी बारिश हुई. संताल परगना से सटे कुछ जिलों में भी अच्छी बारिश हुई.
मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 26 अगस्त को उत्तर-पश्चिमी तथा निकटवर्ती मध्य भाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. शनिवार को भी कोल्हान तथा पलामू प्रमंडल में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.