Dhanbad: धनबाद रेल मंडल के बंधुवा रेलवे स्टेशन व दानापुर रेल मंडल के पैमार रेलवे स्टेशन सेक्शन लाइन पर रविवार शाम पांच बजे एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. मालगाड़ी की सात बोगी बेपटरी हो गयी. अपलाइन की एक गिट्टी लोड मालगाड़ी बंधुवा रेलवे स्टेशन से खुल कर दानापुर डिवीजन के पैमार रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी. जिसके सात डिब्बे बेपटरी हो गए, ज्वाइंट टूटने से मालगाड़ी का आधा भाग इंजन से दूर खिंचता चला गया और काफी दूर जाकर रुका. तब घटना की सूचना चालक के द्वारा नियंत्रण रेलवे नियंत्रण कक्ष को दी गई. धनबाद डिवीजन को सूचना मिलते ही गोमो से राहत यान ट्रेन को दुर्घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. बताया जाता है कि दुर्घटना स्थल दानापुर डिवीजन में होने के कारण दानापुर डिवीजन के द्वारा धनबाद डिवीजन को सूचना नहीं मिलने की स्थिति में राहत कार्य में विलंब हुआ. दुर्घटना स्थल दानापुर डिवीजन से काफी दूरी पर है. मालगाड़ी की दुर्घटना के बाद उक्त सेक्शन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया. लाइन को क्लियर करने में काफी समय लगने की संभावना जताई जा रही है.
Dhanbad Rail Division: मालगाड़ी के सात डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रेन परिचालन ठप
Related tags :