Kolkata. आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर से रेप-मर्डर मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सैकड़ों छात्रों ने मंगलवार को ‘नबान्न मार्च’ के तहत सचिवालय भवन का घेराव करने निकले, तो पुलिस ने उनका रास्ता रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे, लाठीचार्ज किया और पानी की बौछार की. महानगर व हावड़ा में विभिन्न जगहों पर बनाये बैरिकेड को हटा कर पार करने के दौरान आंदोलनकारियों व पुलिस में झड़प हो गयी. इस दौरान पुलिस ने कहीं अश्रु गैस के गोले दागे, तो कहीं वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. कुछ जगहों पर आंदोलनकारियों की ओर से पत्थरबाजी भी की गयी, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया, जिसमें कई आंदोलनकारी भी घायल हुए हैं. समय के साथ यह आंदोलन हिंसक होता गया. कोलकाता में कॉलेज स्ट्रीट व एजीसी बोस रोड सहित विभिन्न जगहों पर आंदोलनकारियों को रोकने के लिए क्रेन से कंटेनर उतारा गया था. बीजेपी ने बुधवार को 12 घंटे के बंद का ऐलान किया है.
Doctor Murder Case: छात्रों पर पुलिस का एक्शन, नियम तोड़ने पर भांजीं लाठियां, BJP का आज बंगाल बंद का ऐलान
Related tags :