Ranchi. झारखंड में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि पार्टी आम लोगों से परामर्श करने के बाद अपना घोषणापत्र तैयार करेगी ताकि दस्तावेज में उनके विचार प्रतिबिंबित हों. झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव इस वर्ष के अंत में होने हैं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, हम जनता से परामर्श के बाद अपना संकल्प पत्र तैयार करेंगे. इसे आम लोगों की आकांक्षाओं और उम्मीदों के अनुरूप बनाने के लिए उनसे सुझाव लिए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि भाजपा उद्योग जगत से जुड़े संघों, डॉक्टरों, छात्रों और समाज के अन्य वर्गों के प्रतिनिधियों से भी परामर्श करेगी ताकि वे जो चाहते हैं उसे घोषणा पत्र में शामिल किया जा सके.पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां मीडिया से कहा कि पार्टी जमीनी स्तर के भाजपा कार्यकर्ताओं से भी बात करेगी. मरांडी ने कहा, यह घोषणापत्र जनता का घोषणापत्र होगा. अन्य राजनीतिक दलों का लक्ष्य सिर्फ झूठे वादों के जरिए वोट बटोरना है. वे अपने वादों को पूरा करने में विफल रहते हैं. लेकिन हम सत्ता में आने के बाद अपने वादों को पूरा करते हैं. यह भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सितंबर में झारखंड का दौरा करेंगे.