Ranchi. इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के 227 जवानों को एएसआई श्रेणी में प्रोन्नति मिलेगी. झारखंड पुलिस मुख्यालय ने इन 227 जवानों की वरीयता सूची जारी कर दी है. गौरतलब है कि केंद्र सरकार आईआरबी के गठन को मंजूरी देती है. इसका खर्च भी केंद्र सरकार वहन करती है. बटालियन के गठन के लिए यह शर्त भी रहती है कि केंद्र सरकार जहां चाहे इस बटालियन का उपयोग कर सकती है. इस बल का गठन राज्यों में सीआरपीएफ या अन्य केंद्रीय बलों से निर्भरता खत्म करने के लिए किया गया है. बता दें कि आईआरबी में कार्यरत जवानों और कर्मियों की सेवानिवृत्ति की आयु पहले तय नहीं थी. लेकिन इस साल फरवरी में हुए कैबिनेट की बैठक में सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष तय की गयी. कैबिनेट की बैठक में आईआरबी के जवानों और कर्मियों के आश्रितों को उनकी शेष सेवा अवधि के बराबर भुगतान करने को मंजूरी मिली.
jharkhand Police: इंडिया रिजर्व बटालियन के 227 जवानों को एएसआई रैंक में प्रोन्नति मिलेगी
Related tags :