Jharkhand NewsSlider

सियालदह व कोलकाता से चलेंगी एक-एक पूजा स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेंगे 31,200 अतिरिक्त बर्थ

Kolkata. दुर्गापूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान ट्रेनों में होने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे पूर्व रेलवे, कई पूजा स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. इसी बीच, पूर्व रेलवे ने दो और पूजा स्पेशल ट्रेन को चलाने की घोषणा की है. स्पेशल ट्रेन सियालदह और जयनगर और कोलकाता और पटना के बीच चलेंगी. इनसे 31,200 अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध होंगे. स्पेशल ट्रेनों के नाम 03187/03188 सियालदह-जयनगर-सियालदह और 03135/03136 कोलकाता-पटना-कोलकाता हैं.

03187 सियालदह-जयनगर पूजा स्पेशल पांच अक्तूबर से 30 नवंबर के मध्य प्रत्येक शनिवार को सियालदह स्टेशन से रात 11.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 2.25 बजे जयनगर स्टेशन पहुंचेगी. डाउन ट्रेन छह अक्तूबर से एक दिसंबर के बीच जयनगर स्टेशन से प्रत्येक रविवार को दोपहर 3.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 5.15 बजे सियालदह पहुंचेगी. 03135 कोलकाता-पटना पूजा स्पेशल एक अक्तूबर से 26 नवंबर के मध्य प्रत्येक मंगलवार को रात 11.50 बजे कोलकाता से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10.25 बजे पटना पहुंचेगी. 03136 पटना-कोलकाता पूजा स्पेशल दो अक्तूबर से 27 नवंबर के मध्य प्रत्येक बुधवार को पटना स्टेशन से दोपहर 12.15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात 11.55 बजे कोलकाता स्टेशन पहुंचेगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now