Jharkhand NewsSlider

Gaya/Dhanbad Railway: गंगा-दामोदर एक्सप्रेस में टीटीइ पर युवती से छेड़खानी का आरोप, ट्रेन में एस्कॉर्ट में चल रही पुलिस ने किया गिरफ्तार

Dhanbad.पटना से धनबाद आ रही गंगा-दामोदर एक्सप्रेस में गुरुवार रात एक युवती के साथ टीटीइ ने टिकट बनाने के नाम पर छेड़खानी करनी शुरू कर दी. युवती हो-हल्ला करने लगी, तो ट्रेन में एस्कॉर्ट में चल रही रेल पुलिस की टीम ने टीटीइ को गिरफ्तार कर लिया. टीटीइ रोहतास के डालमिया नगर का रहनेवाला रोहन कुमार है. वह धनबाद मंडल में टीटीइ है. युवती ने टीटीइ के खिलाफ गया रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

युवती ने बताया है कि वह पटना से गया के लिए सफर कर रही थी. चाकंद रेलवे स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद टीटीइ ने टिकट की मांग की. मेरे पास टिकट नहीं रहने पर उसने टिकट बनाने की बात कही. मुझसे कहा कि शौचालय के पास आओ. मैं ट्रेन के कोच एस-06 स्लीपर में सफर कर रही थी. मैं शौचालय के पास टिकट बनाने के लिए पैसे लेकर गयी, तो टीटीइ ने मेरे साथ छेड़खानी शुरू कर दी. इसका विरोध करने पर धक्का देकर बाथरूम के पास धकेल दिया. मैं अपनी जान बचाकर सीट के पास आयी और एस्कॉर्ट में चल रही पुलिस से शिकायत की.

पीड़ित युवती नवादा के कौआकोल थाना क्षेत्र की रहनेवाले वाली है. वह वर्तमान में अपने पति के साथ बोधगया में रहती है. इस संबंध में गया के रेल थाने के सर्किल इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि युवती ने टीटीइ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

समिति ने कहा टीटीई निर्दोष, फंसाया गया है,

दो माह पहले ही जून माह में रोहन कुमार भोपाल से धनबाद आये हैं. टिकट चेकिंग कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष सीआइटी सतीश कुमार ने कहा कि टीटीई रोहन को फंसाया गया है. मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now