चाईबासा. राज्य स्तरीय सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता 2024 का आयोजन पश्चिमी सिंहभूम जिला कबड्डी संघ तथा झारखंड राज्य कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्कूल चाईबासा के खेल मैदान में आयोजित की जाएगी. इसकी जानकारी प्रेस बयान जारी कर जिला कबड्डी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दी है. रविवार को राज्य संघ की चार सदस्यीय पर्यवेक्षकों की टीम पश्चिमी सिंहभूम पहुंची और आयोजन समिति से मुलाकात कर आयोजन स्थल का निरीक्षण किया. इसके उपरांत राज्य एवं जिला संघ द्वारा आगामी 20 सितंबर से 22 सितंबर 2024 तक इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्कूल मैदान में किए जाने का निर्णय लिया गया. इस प्रतियोगिता में राज्य के 24 जिलों से 600 खिलाड़ी तथा 50 निर्णायक मंडली भाग लेंगे. बैठक में राज्य संघ की ओर से अध्यक्ष तपन तपन कुमार, हरीश सिंह, एमपी सिंह और प्रदीप तिर्की समेत कोल्हान प्रमंडल के प्रभारी श्यामल दास, जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार महतो, अनूप प्रसाद, सचिन, अनु पूर्ति, कोषाध्यक्ष गौचंद मुखी व शिव मुखी उपस्थित थे.
चाईबासा में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 20 से 22 तक, जिला स्कूल मैदान में होगा आयोजन
Related tags :