Ranchi. देश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को उत्पाद सिपाही दौड़ में जान गंवानेवाले अजय कुमार महतो के परिजनों से उनके ओरमांझी प्रखंड स्थित जिराबार गांव स्थित घर पर मुलाकात की. श्री मरांडी ने अजय महतो की असामयिक मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया. परिजनों को ढांढस बंधाया और मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. साथ ही परिजनों को प्रदेश भाजपा की ओर से एक लाख रुपये की सहायता राशि भी दी. मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह संवेदनहीन सरकार है. युवाओं की मौत हो रही और सरकार निश्चिंत है. परिजनों की सुध लेने की भी राज्य सरकार को फुर्सत नहीं है. कहा कि हेमंत सरकार ने उत्पाद सिपाही की दौड़ में जिस प्रकार से नियमों को उल्लंघन किया, वह अभ्यर्थियों की मौत का कारण बन रहा है. इलाज में भी लापरवाही बरती गयी. मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह मौत के जिम्मेवार है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अविलंब मृतकों के आश्रित को 50 लाख रुपये मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये. श्री मरांडी के साथ प्रदेश महामंत्री व सांसद आदित्य साहू भी मौजूद थे.
Jharkhand Politics: बाबूलाल बोले, उत्पाद सिपाही दौड़ में अभ्यर्थियों की मौत के लिए हेमंत सरकार जिम्मेवार
Related tags :