Ranchi. तकनीकी संस्थानों के विद्यार्थियों को प्रतिमाह 12400 रुपये पीजी स्कॉलरशिप मिलेगी. यह स्कॉलरशिप दो वर्ष तक मिलेगी. गेट/सीइइडी वैध स्कोर कार्ड प्राप्त तथा स्नातकोत्तर (एमइ, एमटेक, एमडेस) प्रथम वर्ष में नियमित रूप से नामांकित विद्यार्थियों को यह स्कॉलरशिप मिलेगी. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीइ) ने इसके लिए योग्य विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. विद्यार्थी 30 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. जबकि संबंधित संस्थान विद्यार्थी के आवेदन का वेरिफिकेशन 15 दिसंबर 2024 तक अनिवार्य रूप से करेंगे.
आवेदन ऑनलाइन जमा होंगे. स्कॉलरशिप की राशि डीबीटी के माध्यम से जमा होगी. एआइसीटीइ ने सत्र 2024-25 के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. आवेदन के साथ गेट/सीइइडी स्कोर कार्ड स्कैन कॉपी अपलोड करना होगा. एआइसीटीइ के सदस्य सचिव प्रो राजीव कुमार के अनुसार संबंधित विद्यार्थी का एकाउंट आधार कार्ड के साथ एक्टिव रखना होगा. ज्वाइंट एकाउंट मान्य नहीं होंगे. विद्यार्थी द्वारा भरे गये आवेदन के साथ संबंधित संस्थान को विद्यार्थी का पर्सनल डिटेल, नामांकन तिथि, कोर्स शुरू होने तथा समाप्त होने की तिथि आदि भरना आवश्यक होगा