Jamshedpur. टाटा स्टील के सीआरएम विभाग ने नये सेफ्टी कल्चर की शुरुआत की है. 25 कर्मचारियों को लेकर सीआरएम सेफ्टी चैंपियन 2024 कार्यक्रम लॉन्च किया है. इस कार्यक्रम में चीफ सेफ्टी नीरज सिन्हा, चीफ सीआरएम अजय झा, हेड मसचेंद्र शुक्ला, टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव नितेश राज एवं अन्य सीआरएम कमेटी मेंबर, ऑफिसर, सभी ने मिलकर सेफ्टी चैंपियन पोस्टर लॉन्च के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की. चीफ सेफ्टी ने अपने संबोधन में टाटा स्टील की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता जाहिर की. चीफ सीआरएम एवं यूनियन के सहायक सचिव नितेश राज ने कहा कि विभागीय सेफ्टी में कर्मचारियों की भागीदारी सुनिश्चित होने से ही कंपनी सुरक्षा के मामले में आगे बढ़ सकती है और दुर्घटना आंकड़ा को कम कर सकती है. कार्यक्रम की दूसरी पारी में सेफ्टी चैंपियन को विभाग के हेड मसचेंद्र शुक्ला एवं सेफ्टी ऑफिसर सोनम राजपूत ने सेफ्टी संबंधित विभाग के आंकड़ा से परिचय कराया. आगे किस तरह टारगेट सेफ्टी रोड मैप के साथ आगे बढ़ना है, उसके लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम भी संपन्न कराया गया. कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जेडीसी चेयरमैन अश्विनी मथान ने किया.
Tata Steel CRM में सेफ्टी कल्चर की शुरुआत, 25 कर्मचारियों को लेकर सीआरएम सेफ्टी चैंपियन कार्यक्रम लॉन्च
Related tags :