Ranchi. कांग्रेस में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. गुरुवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्षों ने प्रदेश नेतृत्व को प्रत्याशियों की सूची सौंप दी है. जिलाध्यक्षों की ओर से एक विधानसभा के लिए पांच से छह नाम दिये गये हैं. जिलाध्यक्षों के पास कई सीटों पर दर्जनों आवेदन आये थे. प्रदेश नेतृत्व का निर्देश था कि जिलाध्यक्ष सूची को शॉर्ट लिस्ट और योग्य प्रत्याशियों का नाम प्रदेश को दे. इसमें प्रत्याशियों के सांगठनिक कामकाज, पार्टी के प्रति निष्ठा, क्षेत्र में पकड़ और सामाजिक समीकरण का ख्याल रखते हुए नाम मांगे गये थे. पार्टी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और विधायक दल के नेता डॉ रामेश्वर उरांव ने जिलाध्यक्षों के साथ चुनावी रणनीति भी बनायी. जिलाध्यक्षों को जमीनी स्तर पर काम करने को कहा गया है. जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर पर कमेटी का गठन करते हुए पूरी मजबूती के साथ चुनाव की तैयारी में लगने को कहा गया है. महागठबंधन सरकार में जनकल्याणकारी योजना को प्रखंड एवं पंचायत के अध्यक्षों के साथ मिल कर जनता के बीच पहुंचाने को कहा गया है.
Jharkhand: कांग्रेस जिलाध्यक्षों ने प्रत्याशियों की सूची प्रदेश को सौंपी, विधानसभावार पांच से छह नाम, बैठक,में बनायी चुनावी रणनीति
Related tags :