जमशेदपुर. मानगो के गैंगस्टर अमरनाथ सिंह के बड़ा भाई शक्तिनाथ सिंह की हत्या में पुलिस में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को एसएसपी किशोर कौशल ने पत्रकारों के सामने हत्याकांड के कारणों का खुलासा किया. एसएसपी ने बताया कि यह हत्याकांड जमीन विवाद को लेकर किया गया है. इसमें पांच अपराधियों को पकड़ा गया है जबकि इसमें शामिल कई अन्य लोग फरार है.
गिरफ्तार आरोपियों में मानगो कृष्णा नगर रोड नंबर 4 का रहने वाला कांग्रेस नेता ईश्वर सिंह के अलावा भूमिज उर्फ मंटू सिंह सरदार, मानगो कृष्णानगर रोड नंबर 3 का काली उर्फ चिरंजीत कुमार मोदक, मानगो पोस्ट ऑफिस रोड का महंती सिंह सरदार उर्फ छोटू, मानगो चटाई कॉलोनी का किशन नामता शामिल है.
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि घटना को जमीन विवाद के कारण हुई. एसएसपी ने बताया कि अमरनाथ के समय से ही कई जमीन को लेकर यहां विवाद चल रहा था. आरोपियों का दावा भी विवादास्पद जमीन पर था. शक्तिनाथ की हत्या के बाद आरोपी पूरी जमीन पर कब्जा जमाने की नीयत लेकर चल रहे थे. इसे लेकर शक्तिनाथ सिंह से उनका विवाद था. जमीन की खरीद-बिक्री में भी आरोपी रुपये की मांग करते थे. मामले में अन्य कई आरोपियों का नाम भी सामने आया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.