Chaibasa. क्योंझर जिला के जोड़ा थाना के वार्ड संख्या-13 स्थित मुंडासाही में भोले भाले आदिवासी हो समुदाय के लोगों को धर्म परिवर्तन कराते स्थानीय लोगों ने एक दंपती को पकड़ लिया. दोनों को जोड़ा थाने को सौंप दिया. यहां दोनों से उनका नाम और गांव का नाम पूछा गया. इसपर दोनों ने अपने आप को आदिवासी हो समाज का बताया. बताया कि साउथ की संस्था के लिए दोनों काम कर रहे हैं. पुलिस ने दंपती को चेतावनी देकर छोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर क्षेत्र निवासी दंपती दो माह से जोड़ा में रहकर आर्थिक रूप से कमजोर आदिवासी हो समुदाय के लोगों को धर्मांतरण के लिए प्रलोभन दे रहे थे. स्थानीय लोगों को जब पता चला तो काफी समय से उनकी गतिविधियों पर नजर रखी गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों को पता चला कि दोनों गरीब लोगों को धर्मांतरण के लिए तरह-तरह का प्रलोभन दे रहे हैं. स्थानीय लोगों ने पूछताछ की, तो दोनों ने कहा कि हम अपने धर्म का प्रचार-प्रसार कर सकते हैं. इसकी इजाजत हमारा संविधान देती है.