Bahragora.बहरागोड़ा प्रखंड स्थित बरसोल के धड़गरी गांव में सोमवार की रात जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. खेतों में लगे धान के बिचड़े को हाथियों ने रौंद कर बर्बाद कर दिया. गांव में हाथियों के आने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग के फॉरेस्ट गार्ड संतोष कुमार को दी.
इसके बाद वन विभाग की क्यूआरटी पहुंची. इसके बाद ग्रामीणों के साथ मिलकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा गया. हालांकि, इसके पहले हाथियों ने पांच बीघा में लगे धान के बिचड़े को बर्बाद कर दिया. ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि पहले हम लोगों को हाथियों को भगाने के लिए मोबिल और पटाखा दिया जाता था. अब कुछ नहीं मिलता है. वन विभाग ने कहा कि चाकुलिया कार्यालय में मोबिल और पटाखा दिया जाता है. किसानों की मांग है कि सांड्रा पंचायत को हाथी प्रभावित क्षेत्र घोषित किया जाये.