Jharkhand NewsPoliticsSlider

Maiyan Samman yojna: सीएम आज 45 लाख महिलाओं को देंगे दूसरी किस्त, बोकारो से जारी की जायेगी राशि

Ranchi. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि लुगुबुरु घंटाबाड़ी धोरोम गाढ़ की पवित्र भूमि ललपनिया, बोकारो से करम पर्व की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को मैं ‘झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ के तहत राज्य की 45 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खातों में दूसरी किस्त का हस्तांतरण करूंगा. योजना के शुरू होने के 40 दिन के अंदर सम्मान राशि की दूसरी किस्त का हस्तांतरण राज्य की बहनों के आशीर्वाद से संभव हुआ है. उन्होंने कहा कि हर महीने की 15 तारीख तक हर बहन के खाते में सम्मान राशि हमेशा मिलेगी.

इस योजना के तहत अब तक 48,15,048 महिलाओं का निबंधन हुआ है. 45,36,597 महिलाओं को सम्मान राशि की पहली किस्त मिल चुकी है. हर महीने की 15 तारीख तक हर महिला के खाते में सम्मान राशि भेजने का आदेश मुख्यमंत्री द्वारा दिया जा चुका है. तीन अगस्त 2024 से ‘झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गयी थी. चार अगस्त 2024 को ऑनलाइन आवेदन जमा करने में आ रही परेशानी को मुख्यमंत्री ने दूर कर ऑफलाइन आवेदन लेने का आदेश दिया. 18 अगस्त को पहली बार योजना के तहत पाकुड़ की 80 हजार से अधिक, 22 अगस्त को पलामू प्रमंडल के लातेहार, मेदिनीनगर और गढ़वा की 2.50 लाख से अधिक, 24 अगस्त को उत्तरी छोटानागपुर के रामगढ़, हजारीबाग, चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद और बोकारो जिला की 13 लाख 94 हजार से अधिक, 27 अगस्त को संताल-परगना के देवघर, गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज, दुमका और जामताड़ा की सात लाख 32 हजार से अधिक, 28 अगस्त को कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला – खरसावां की सात लाख 32 हजार से अधिक महिलाओं के खाते में राशि हस्तांतरित की गयी थी. चार सितंबर को दक्षिणी छोटानागपुर के रांची, खूंटी, सिमडेगा, गुमला और लोहरदगा की सात लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खाते में 70 करोड़ 50 लाख रुपये का हस्तांतरण किया गया था.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now