Jamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

PM Visit Jamshedpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल आएंगे जमशेदपुर, इससे पहले आज हुआ काफिले का मॉक ड्रिल, पीएम की रूट लाइन पर नो फ्लाई जोन

Jamshedpur. 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर आएंगे. पीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग भी तैयारियों में जुटा है. शनिवार को तैयारियों से संबंधित मॉक ड्रिल किया गया. सोनारी एयरपोर्ट पर सेना और एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर में सैन्य अधिकारियों का दल पहुंच गया है. इन लोगों ने वहां की व्यवस्था को देखा. इन लोगों ने वहां पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर की कैसे लैंडिंग होनी है, सुरक्षा का बंदोबस्त कहां होगा. कहां उसका लैंडिंग करायी जायेगी, उसके बारे में विस्तार से देखा गया. 15 सितंबर को पीएम मोदी के आगमन और जाने तक कोई फ्लाइट नहीं चलेगी. इसके अलावा पीएम मोदी के प्रयोग किए जाने वाले रूट लाइन पर नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है, इस संबंध में अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है. जिला प्रशासन के द्वारा जारी किए गए आदेश में लिखा गया है कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से सोनारी एयरपोर्ट से 200 मीटर की परिधि में ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और हॉट एयर बैलून जैसे गतिविधियों पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करता है तो तुरंत उस पर कानूनी कार्रवाई करें.
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर हाई अलर्ट पर जमशेदपुर के सभी अस्पताल, रांची का रिम्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 सितंबर को रांची व जमशेदपुरआगमन पर जमशेदपुर के अस्पताल समेत रांची के रिम्स को अलर्ट मोड पर रखा गया है. यहां पर चार आइसीयू बेड को तैयार रखा गया है. वहीं, रिम्स ब्लड बैंक में प्रधानमंत्री के ब्लड ग्रुप के कुछ यूनिट को रिजर्व कर दिया गया है. इसके अलावा एक मेडिकल टीम भी गठित की गयी है, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों को शामिल किया गया है. इसके अलावा पर्याप्त जीवनरक्षक दवाओं को चार बेड की आइसीयू में स्टॉक कर दिया गया है. यहां बता दें कि प्रधानमंत्री के रांची आगमन और रिम्स की तैयारी को लेकर शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक हुई. वीआइपी प्रोटोकॉल के हिसाब से सभी मानकों की तैयार की समीक्षा की गयी. देर शाम तक अधिकारी तैयारियों का जायजा लेते रहे. जिन स्थानों को चिह्नित किया गया था, वहां का स्थल निरीक्षण किया गया और कमियाें को तत्काल दुरुस्त कर लिया गया हैं

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now