Jamshedpur : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची एयरपोर्ट से ही छह वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई. साथ ही विभिन्न योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन किया. भारी बारिश के कारण ये फैसला लिया गया है.टाटानगर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाने वाले कार्यक्रम को भी स्थगित करते हुए रांची से ऑनलाइन ही अब सभी योजनाओं को हरी झंडी दिखाने का फैसला हुआ. रांची एयरपोर्ट में सुबह करीब 9:15 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच गए. रांची एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का भाजपा के सांसद और भाजपा के पदाधिकारी ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. इसके बाद लो विजिबिलिटी होने की बात कही गई जिस कारण उनकी हेलीकॉप्टर रांची से जमशेदपुर के लिए रवाना नहीं हो पाई. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह 1 घंटे यहां इंतजार कर सकते हैं. पीएम ने कहा कि उन्हें जमशेदपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करना था, लेकिन प्रकृति ने उनका साथ नहीं दिया. इसलिए यहीं से योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास किया. हालांकि, बाद में प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से जमशेदपुर रवाना हो गये.
रांची एयरपोर्ट से वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टाटानगर समेत अन्य स्टेशनों पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दिनों उन्होंने उत्तर और दक्षिण भारत को 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात दी. आज 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.
झारखंड के 50 स्टेशनों का होगा कायाकल्प
प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्यों में आधारभूत संरचना को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है. झारखंड के 50 स्टेशनों के कायाकल्प की योजना पर काम चल रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के झारखंड के हजारों लाभुकों को बधाई और शुभकामनाएं दी. कहा कि लोगों के पास अपना पक्का मकान हो गया है, जिसमें पानी से लेकर गैस तक की सुविधा है.
आत्मसम्मान से भर देता है अपना पक्का मकान
प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के पास जब अपना पक्का मकान हो जाता है, तो उसका आत्मविश्वास और आत्मसम्मान बढ़ जाता है. जब भी कोई मुश्किल घड़ी आती है, तो उसे इस बात का विश्वास रहता है कि और कुछ हो न हो, अपना घर तो है.
आदिवासियों को सशक्त बनाने के लिए हैं योजनाएं
पीएम मोदी ने कहा कि वर्ष 2014 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने के बाद देश की प्राथमिकताओं में बदलाव आया है. आदिवासी, दलित, शोषित, वंचित, पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए हमारी सरकार ने योजनाएं बनाई. आदिवासियों को सशक्त बनाने के लिए योजनाएं बनने लगीं.
टाटानगर स्टेशन पर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी थी. पूरे स्टेशन परिसर को सजा दिया गया थथा. के बैठने के लिए शानदार व्यवस्था की गयी थी, पर बारिश की वजह से सब धरी रह गयी.
इन ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
- टाटानगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस
- देवघर -वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस
- टाटानगर-बरहमपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
- हावड़ा-धनबाद-गया वंदे भारत एक्सप्रेस
- हावड़ा-दुमका भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
- हावड़ा-टाटानगर-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस
इन योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास
- बुरामारा-चाकुलिया नई रेल लाइन का शिलान्यास
- टाटानगर, आदित्यपुर समेत अन्य स्टेशनों के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास
- जमशेदपुर- पुरुलिया-आसनसोल रेल रूट की मल्टी- ट्रैकिंग का शिलान्यास
- बादामपहाड़-कंदुझारगढ़ रेलवे लाइन निर्माण का शिलान्यास
- बांगरीपोसी-गोरुमहिसानी गति शक्ति योजना को हरी झंडी दिखाएंगे
- हजारीबाग कोचिंग कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास
- टाटानगर से होकर गुजरने वाली चौथी रेलवे लाइन का शिलान्यास