Jamshedpur NewsNational NewsSlider

Tata Steel में अब 10 करोड़ रुपये तक खर्च के लिए लेनी होगी अनुमति, खर्च को नियंत्रित करने के लिए एमडी टीवी नरेंद्रन ने बनायी कमेटी

Jamshedpur. टाटा स्टील ने अपने खर्च को कम करने के लिए पहल की है. इसके लिए कंपनी के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन ने एक कमेटी का गठन किया है. अब यह कमेटी कंपनी के खर्च को कंट्रोल करेगी. कमेटी के पास 10 करोड़ रुपये तक के खर्चे को नियंत्रित करने का अधिकार होगा. कमेटी 10 करोड अपने स्तर से मंजूरी देगी. कमेटी का पहले माइनर सस्टेनेंस कोर कमेटी नाम था, जिसे बदलकर अब माइनर सस्टेनेंस व इंप्रुवमेंट कोर कमेटी कर दिया गया है. कमेटी में चेयरमैन वीपी वन शेयर्ड सर्विसेज प्रोबाल घोष, वैकल्पिक चेयरमैन वाइस प्रेसिडेंट ऑपरेशन कलिंगानगर राजव कुमार, संयोजक चीफ फाइनांस व एकाउंट इंजीनियरिंग व प्रोजेक्ट सुमित शुभदर्शन होंगे. वहीं, चीफ कैपिटल प्लानिंग अभिषेक सिन्हा, वीपी ऑपरेशन जमशेदपुर चैतन्य भानु, वीपी रॉ मैटेरियल डीबी सुंदररमम, जीएम डिजाइन व इंजीनियरिंग मनीष कुमार सिंह, चीफ वन शेयर्ड सर्विसेज टेक्नोलॉजी ग्रुप एन राजेश कुमार, वीपी फाइनांसियल ऑपरेशन संदीप भट्टाचार्य और वीपी मेरामंडली उत्तम सिंह सदस्य बनाये गये हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now