Galudih. निम्न दाब के कारण बीते तीन दिनों से लगातार झमाझम बारिश हो रही है. इससे सुवर्णरेखा नदी उफना गयी है. नदी का जल स्तर बढ़ने से गालूडीह बराज के 18 गेट में 7 खोल दिये गये हैं. बराज डिवीजन के कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि 7 गेट खोलकर नदी की पूर्व दिशा में 3365 क्यूमेक्स पानी लगातार छोड़ा जा रहा है. परियोजना पदाधिकारी ने नदी किनारे के गांवों को अलर्ट कर दिया है. उन्होंने बताया कि लगातार बारिश से चांडिल डैम और गाजिया बराज से पानी छोड़ा जा रहा है. इससे गालूडीह बराज में लगातार जलस्तर बढ़ता जा रहा है. जलस्तर बढ़ने पर और अधिक गेट खोले जा सकते हैं. संतोष कुमार ने बताया कि बराज से मुख्य दायीं नहर में 54 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है.
Related tags :