Ranchi.झामुमो के केंद्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने केंद्र सरकार और भाजपा को आगाह किया है कि भविष्य में अगर कोई सरकारी कार्यक्रम आपके हुए, तो उसे पार्टी के साथ संंलग्न न करें. राजनीतिक दल का कार्यक्रम एकदम अलग है और सरकारी कार्यक्रम अलग होता है. कभी देखा है कि कोई प्रधानमंत्री चुनावी सभा के लिए 130 किमी भागता है. मतलब सत्ता के लिए सब कुछ करेंगे. घर तोड़ेगे, पार्टी तोड़ेंगे, विधायक तोड़ेंगे, नहीं तो खरीद लेंगे, इसमें सफल नहीं होंगे, तो जेल भेजेंगे, झूठे केस डालेंगे.
भट्टाचार्य सोमवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. भट्टाचार्य ने कहा कि हम किसी के आने-जाने पर सवाल नहीं उठा रहे हैं. लेकिन, वे प्रधानमंत्री हैं, उनके काफिले को सुरक्षा मिलती है. ये सुरक्षा देश के लिए जरूरी है. इसलिए कल झारखंड का स्पाइनल ट्रांसपोर्टेशन जंक्शन एनएच-33 को लगभग नौ घंटे तक कैद कर लिया था. झामुमो महासचिव ने कहा कि कार्यक्रम में प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया था. रेल मंत्रालय के कार्यक्रम में रेल मंत्री ही नदारद थे. स्थानीय विधायकों व मंत्रियों को नहीं बुलाया गया, क्योंकि वे झामुमो के हैं. लेकिन भाजपा के नेता बुलाये गये. सरकारी कार्यक्रम राजनीतिक कार्यक्रम बन गया था. भट्टाचार्य ने कहा कि पीएम ने करमा पर्व की शुभकामनाएं भी दीं, पर यह नहीं बताया कि यह किनका पर्व है. यह पर्व मूल रूप से सरना धर्मावलंबियों का है. हम बार-बार यह बात कहते हैं कि भाजपा के लोग सरना धर्म पर अपनी स्थिति साफ करें, लेकिन सरना धर्म का उल्लेख तक नहीं होता है.
उत्पाद पुलिस बहाली की नीति रघुवर सरकार ने बनायी थी, हमने उसे सरल किया. भट्टाचार्य ने कहा कि उत्पाद सिपाही बहाली की नीति डबल इंजन वाली रघुवर सरकारी बनायी थी. उस नीति को हमारी सरकार ने सरल बनाया है. उसके लिए इनके मुंह से आवाज नहीं निकलती है. इनके मुंह से केवल और केवल हेमंत सोरेन के लिए आवाज निकलती है