Ranchi.झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा राज्य सरकार के कई विभागों में स्टेनोग्राफर के पद के लिए भर्ती निकाली गयी है, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया अभी जारी है. 5 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लोगों को 100 रुपए की आवेदन राशि का भुगतान करना होगा, वहीं एसटी और एससी वर्ग के लोगों को 50 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा. बता दें कि आवेदन पूर्ण रूप से ऑनलाइन माध्यम से ही होगा.
जानें आवेदन के लिए क्या है योग्यता
स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है. साथ ही बात करें अगर आयु सीमा की, तो इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है, हालांकि आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए और महिलाओं के लिए ऊपरी आयु सीमा में खास छूट है.
JSSC Stenographer: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर के लिए 455 पदों पर निकाली भर्ती, 5 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन
Related tags :