Jharkhand NewsSlider

JSSC CGL: परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने के लिए अभ्यर्थियों ने बाबूलाल मरांडी से मांगी मदद

Ranchi. झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (सीजीएल) को लेकर अभ्यर्थियों ने पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को पत्र सौंपा है. अभ्यर्थियों ने कहा है कि सीजीएल परीक्षा 21 और 22 सितंबर को निर्धारित है. इधर, नक्सली 21 से 27 सितंबर तक स्थापना दिवस मना रहे हैं. इस कारण अभ्यर्थी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इसको लेकर मुख्यमंत्री व जेएसएससी अध्यक्ष को ई-मेल भी किया गया है. अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा को लेकर प्रवेश पत्र भी जारी हो गया है. लगता है सरकार भी निर्धारित समय पर परीक्षा को लेकर अडिग है. पहले भी लापरवाही के कारण उत्पाद सिपाही भर्ती परीक्षा में दर्जन भर से अधिक अभ्यर्थियों की माैत हो गयी है. अभी भी कई अभ्यर्थी अस्पताल में हैं. अभ्यर्थियों ने पत्र में लिखा है कि यदि सीजीएल परीक्षा के दाैरान किसी भी छात्र के साथ कोई दुर्घटना होती है, तो सरकार फिर से अपनी जिम्मेवारी से भाग सकती है. अभ्यर्थियों ने श्री मरांडी से उचित कदम उठाने की गुहार लगायी है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now