Jamshedpur. टाटा स्टील यूआइएसएल के कर्मचारियों को इस साल करीब 18.37 फीसदी बोनस मिलेगा. शुक्रवार को टाटा स्टील यूआइएसएल प्रबंधन और जुस्को श्रमिक यूनियन के बीच हुए समझौता में यह तय किया गया. हालांकि, कंपनी के कर्मचारियों को बोनस फीसदी के आधार पर तय नहीं किया जाता है. एकमुश्त राशि दी जाती है. इसके तहत इस साल बोनस के मद में 7.91 करोड़ 30 हजार रुपये दिया जायेगा. पिछले साल बोनस के मद में 7.40 करोड़ रुपये दिया गया था. कर्मचारियों के बैंक एकाउंट में 24 सितंबर को चला जायेगा. कुल 678 कर्मचारियों को बोनस की राशि दी जायेगी. ओल्ड ग्रेड के कर्मचारियों को इस साल अधिकतम 3 लाख 95 हजार रुपये बोनस दिया जायेगा.
इसके टी ग्रेड के कर्मचारियों को अधिकतम 1 लाख 7 हजार रुपये और जेएस ग्रेड (न्यू सीरीज) को न्यूनतम बोनस 59151 रुपये दिया जायेगा. शुक्रवार को डीएलसी राजेश प्रसाद की देखरेख में समझौता पर हस्ताक्षर किया गया. इस समझौता पर टाटा स्टील यूआइएसएल के एमडी रितुराज सिन्हा, सीनियर जीएम वीपी सिंह, चीफ एचआरआइआर देवी प्रसाद पंथाला, जुस्को श्रमिक यूनियन की ओर से अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय के अलावा वर्किंग प्रेसडेंट अमरनाथ तिवारी, डिप्टी प्रेसिडेंट मनीष दुबे, महासचिव सीडीएस कृष्णनन, कोषाध्यक्ष गोपाल जायसवाल, अखिलेश राय और मनोज पांडेय ने हस्ताक्षर किये. सारे कर्मचारियों के बैंक एकाउंट में 24 सितंबर को भेज दिया जायेगा.
बोनस पात्रता विभिन्न मापदंडों पर कंपनी के प्रदर्शन पर आधारित है जैसे कि करों से पहले लाभ (पीबीटी), सुरक्षा प्रदर्शन, शिकायतों का अनुपालन, टॉप बॉक्स, ट्रांसमिशन और वितरण हानि, कुल मिलाकर अघोषित जल, ग्राहक संतुष्टि सूचकांक, बार-बार शिकायतें, एसजीए गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी और उत्पादकता, इन सभी पर अच्छा प्रदर्शन, कंपनी को अपने रणनीतिक लक्ष्यों और उद्देश्यों को प्राप्त करने में मदद करता है.