Chaibasa .झींकपानी प्रखंड में सोमवार को मंत्री दीपक बिरुवा ने 16 करोड़ रुपये की लागत की छह सड़कों का शिलान्यास किया. सभी सड़कें मुख्यमंत्री ग्राम सड़क निर्माण योजना के तहत बनेंगी. जोड़ापोखर से असुरा, एनएच- 75 से कुदाहातू, माटागुटू से इंदीकुड़ी, नयागांव-भुइयासाईं से चांदिपी, कुलडीहा से चाड़ाबासा व चोया से बेटेया तक सड़क का सुदृढ़ीकरण कार्य किया जायेगा. सभी सड़कों का शिलान्यास मंत्री दीपक बिरुवा ने किया. उन्होंने कहा कि सड़क जनता के लिए लाइफलाइन है. विकास में सड़क की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. चाईबासा विधानसभा क्षेत्र को विकसित करना उनकी प्राथमिकता है. मंत्री ने कहा कि चुनाव के समय जनता से किये वादे को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है. बुनियादी सुविधाओं के प्रति राज्य की हेमंत सोरेन सरकार सजग और गंभीर है.
Chaibasa News : झींकपानी में 16 करोड़ से बनेंगी छह सड़कें, मंत्री बोले, बुनियादी सुविधाओं के प्रति हेमंत सरकार गंभीर
Related tags :