Chandil. अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत लुपुंगडीह के आगे तेंतलो में राष्ट्रीय राजमार्ग 32 पर सोमवार से टोल टैक्स वसूली शुरू कर दी गयी है. निर्माणाधीन सड़क पर भारतीय राजमार्ग प्राधिकारण द्वारा टोल टैक्स वसूले जाने का लोग विरोध कर रहे हैं. टोल प्लाजा से महज 500 मीटर दूरी पर जामडीह में एनएच 32 का काम प्रगति पर है. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में उक्त सड़क का एक भी रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है. एनएच 33 से उक्त सड़क अब तक सीधे तौर पर नहीं जुड़ा है. वहां रेलवे ओवरब्रिज का काम प्रगति पर है. वहीं सड़क निर्माण का कार्य भी अब तक अधूरा ही है. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क पूरी तरह से बन जाने और सभी रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ही टैक्स लेने के बारे में सोचा जाए. एनएचएआई पहले सड़क और ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा करने की दिशा में ध्यान दें. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण पूरा होने के बाद उसका उदघाटन हो, इसके बाद टोल टैक्स वसूली जाए.
तेतलो टोल प्लाजा के मैनेजर से मिला झामुमो का एक प्रतिनिधिमंडल
नीमडीह थाना क्षेत्र के एनएच 32 तेतलो-लुपुंगडीह टोल प्लाजा के मैनेजर से मंगलवार को विधायक के निर्देश झामुमो का एक प्रतिनिधिमंडल मिला. इस दौरान जानकारी देते हुए झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष हरिदास महतो ने कहा कि एनएच 32 तेतलो-लुपुंगडीह टोल प्लाजा में नीमडीह प्रखंड के सभी निजी बाहन व अनुमंडल क्षेत्र के दस किमी के दायरे में आने वाले स्थानीय लोगों का टोल टैक्स नहीं लिए जाने को कहा.