Jamshedpur. टाटा स्टील के वायर डिवीजन (तार कंपनी व जेम्को) का बोनस समझौता मंगलवार को हुआ. टाटा स्टील में विलय के पहले वाली तार कंपनी और जेम्को के कर्मचारियों का बोनस समझौता हुआ. यह आखिरी बार तार कंपनी और जेम्को का बोनस समझौता हुआ. दोनों ही कंपनियों का एक साथ बोनस समझौता हो गया. अगली बार टिनप्लेट की तरह टाटा स्टील के वायर डिवीजन का भी बोनस समझौता होगा. तार कंपनी और जेम्को का टाटा स्टील में समायोजन सितंबर माह में हुआ था.
लिहाजा, मार्च 2024 तक के लिए बोनस की राशि इस बार दी जानी है, जिस कारण इस बार के बोनस समझौता पर तार कंपनी और जेम्को यूनियन के पदाधिकारी के तौर पर सारे लोगों ने समझौता पर हस्ताक्षर किया. समझौता के तहत कर्मचारियों को बोनस के मद में 2 करोड़ 22 लाख रुपये दिये जायेंगे. 460 कर्मचारियों के बीच बोनस की राशि का वितरण किया जायेगा. इसके तहत कर्मचारियों को न्यूनतम 16500 रुपये और अधिकतम 64500 रुपये की राशि दी जायेगी. 29 सितंबर तक बैंक में सारे कर्मचारियों के बोनस की राशि चली जायेगी. आकलन के मुताबिक, कर्मचारियों को इस साल करीब 15 फीसदी बोनस मिलेगा.