Adityapur. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अर्जुन मुंडा ने बुधवार को दावा किया कि झारखंड के लोग हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली राज्य सरकार में ‘ठगा’ महसूस कर रहे हैं और जनता ने इस अकुशल सरकार को उखाड़ फेकने का मन बना लिया है. पूर्व मुख्यमंत्री यहां सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने आरोप लगाया, “भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की परिवर्तन यात्रा का उद्देश्य सभी मोर्चों पर मौजूदा सरकार की विफलता को उजागर करना है. राज्य सरकार आदिवासियों के हितों की बात करती है, लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में आदिवासी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. आदिवासियों को होने वाला नुकसान आने वाले दिनों में दिखाई देगा.
मुंडा ने कहा, भाजपा नीत केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि देश के लोगों को बुनियादी सुविधाएं मिलें, लेकिन झारखंड को भेजे जा रहे धन का दुरुपयोग किया जा रहा है. सत्तारूढ़ गठबंधन के निर्वाचित प्रतिनिधि माफिया के माध्यम से केंद्रीय धन को लूटने में व्यस्त हैं. राज्य सरकार ने लूट का रिकॉर्ड बनाया है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि राज्य में कानून-व्यवस्था अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गयी है और अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है, क्योंकि उन्हें प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है. झारखंड की 81-सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव इस वर्ष के अंत में होना है.