Jharkhand NewsSlider

Medical College Admission ‘JCECEB’: द्वितीय चरण के लिए विद्यार्थियों का सीट एलॉटमेंट लेटर 27 को जारी होगा, तीसरे चरण में नये विद्यार्थी कर सकेंगे आवेदन

Ranchi. राज्य के मेडिकल कॉलेजों की रिक्त सीटों पर द्वितीय चरण की मेडिकल काउंसेलिंग में विद्यार्थियों के पास एमबीबीएस की 45, बीडीएस की 206 और होम्योपैथी की 146 सीटों का विकल्प है. द्वितीय राज्य मेधा सूची में शामिल विद्यार्थियों को च्वाइस फिलिंग में बदलाव करने का मौका दिया गया है. च्वाइस के आधार पर विद्यार्थियों का सीट एलॉटमेंट लेटर 27 सितंबर को जारी होगा. चिह्नित हुए मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थी पांच अक्तूबर तक दस्तावेज की जांच कराकर नामांकन ले सकेंगे.वैसे अभ्यर्थी, जो पहले और द्वितीय चरण की मेडिकल काउंसेलिंग में शामिल नहीं हो सके थे, उन्हें तृतीय चरण की काउंसेलिंग में शामिल होने का अवसर मिलेगा.

विद्यार्थी राज्य के मेडिकल कॉलेजों में रिक्त सीटों पर आवेदन कर सकेंगे. विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो दो से पांच अक्तूबर तक खुला रहेगा. आवेदन में सुधार के लिए छह अक्तूबर तक का समय मिलेगा. प्राप्त आवेदन के आधार पर तृतीय राज्य मेधा सूची आठ अक्तूबर को जारी होगी. नौ अक्तूबर को मेडिकल कॉलेजों में रिक्त सीटों का विवरण विपलब्ध करा दिया जायेगा. इसे देखकर विद्यार्थी नौ से 15 अक्तूबर तक च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे. विद्यार्थियों का सीट एलॉटमेंट लेटर 18 अक्तूबर को जारी होगा, जिसके आधार पर विद्यार्थी 19 से 23 अक्तूबर तक चिह्नित हुए मेडिकल कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now