Ranchi. झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (सीजीएल) की उत्तर कुंजी गुरुवार की देर रात जारी कर दी गयी. इसे झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की वेबसाइट पर देखा जा सकता है. आयोग के परीक्षा नियंत्रक के हस्ताक्षर से जारी उत्तर कुंजी के विरुद्ध 27 से 30 सितंबर तक अभ्यर्थी अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं. यह परीक्षा 21 व 22 सितंबर को राज्य के 823 केंद्रों पर ली गयी थी. इस परीक्षा में कुल 3,04,769 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. कहा गया है कि सभी पत्रों की उत्तर कुंजी के विरुद्ध ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने के लिए सिर्फ एक अवसर दिया जायेगा. आपत्ति के साथ संदर्भ समर्पित करना अनिवार्य है. संदर्भ के रूप में मानक पुस्तक के संबंधित पन्ने ही स्वीकार किये जायेंगे. सामान्य गणित व मानसिक क्षमता जांच के अतिरिक्त अन्य विषयों में हस्तलिखित संदर्भ स्वीकार नहीं किये जायेंगे. उक्त तिथि के बाद एवं अन्य माध्यम से प्राप्त आपत्तियों को आयोग स्वीकार नहीं करेगा.
JSSC सीजीएल परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी, 27 से 30 सितंबर तक अभ्यर्थी ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं अपनी आपत्ति
Related tags :