Galudih.पाटमहुलिया गांव के उपरडांगा टोला निवासी नीनू गोप शुक्रवार की सुबह मछली पकड़ने के लिए स्वर्णरेखा नदी गया था. इस दौरान गालूडीह बराज के ऊपर से जाल नदी में गिर गया. नीनू सीढ़ी से उतरकर जाल निकालने लगा. पानी का बहाव ज्यादा तेज होने के कारण वह डूबने लगा. वहां मछली पकड़ रहे दिगड़ी गांव के मछुआरे शंकर कैवर्त व चेतन कैवर्त की नजर उस पर पड़ी. दोनों ने जान जोखिम में डाल कर उसे बाहर निकाला. मछुआरों ने बताया कि उन्होंने अबतक नदी में डूबते कई लोगों की जान बचायी है. उनके पास वाटर सेफ्टी किट और रेस्क्यू इक्विपमेंट नहीं हैं. किट और रेस्क्यू इक्विपमेंट मिलने से आसानी होगी.
Related tags :