Jharkhand NewsSlider

JSSC Dicision: जेएसएससी ने अभ्यर्थियों के सबूतों की जांच के लिए बनायी समिति, एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया

Ranchi.सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ियों के आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) को 26 सितंबर को सबूत साैंपे थे. इस संबंध में राज्यपाल सचिवालय का पत्र मिलने के बाद जेएसएससी ने अभ्यर्थियों द्वारा सौंपे गये परिवाद जैसे- पेन ड्राइव, सीडी एवं रिपीट किया गये प्रश्न पत्र की जांच कराने का निर्णय लिया है. इसके लिए आयोग के सचिव सुधीर कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित की गयी है.
गठित जांच समिति में संयुक्त सचिव मधुमिता कुमारी और उप सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार लाल को सदस्य बनाया गया है. समिति को सबूतों की जांच कर एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट आयोग को समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. उल्लेखनीय है कि जेएसएससी की ओर से राज्य के 823 केंद्रों पर 21 और 22 सितंबर को तीन पालियों में सीजीएल परीक्षा आयोजित की गयी.

अभ्यर्थियों का आरोप : अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि 22 सितंबर की परीक्षा शुरू होने के पहले ही प्रश्नों के जवाब कई अभ्यर्थियों के पास मौजूद थे. पेपर-3 में गणित, रिजनिंग व कंप्यूटर के 60 प्रश्न और पेपर-1 में हिंदी व अंग्रेजी के 120 प्रश्न रिपीट थे. इसमें प्रश्नों की क्रम संख्या, काैमा, फुल स्टॉप तक नहीं बदले गये थे. प्रश्न का पूरा सेट ही परीक्षा में पूछा गया था. परीक्षा के पूर्व आयोग की ओर से कहा गया था कि दो वर्षों के दौरान परीक्षा में पूछे गये प्रश्न रिपीट नहीं होंगे. जबकि, इस परीक्षा में कुल 180 प्रश्न रिपीट किये गये हैं

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now